top of page

सरकार की सारी  योजनाएँ...
सिर्फ यहाँ

AI पोर्टल...FREE AI कोर्स

पिछले साल के पेपर...FREE PDF

सरकारी नौकरी G.K. ट्रिक...FREE PDF

Writer's pictureBRANDED BRAIN

Berojgari Bhatta | Berojgari Bhatta CG | बेरोजगारी भत्ता योजना | बेरोजगारी भत्ता किसको मिलता है? | बेरोजगारी भत्ता की अंतिम तिथि | PM Yojana | ViksitBharatYojana.in

Updated: Mar 24

1 अप्रैल, 2023 को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोज़गारी भत्ता योजना की प्रदेशव्यापी शुरूआत की। योजना की शुरूआत के साथ ही मुख्यमंत्री ने चार युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता स्वीकृति आदेश भी प्रदान किया।

Berojgari Bhatta | Berojgari Bhatta CG | PM Yojana | ViksitBharatYojana.in



Berojgari Bhatta | Berojgari Bhatta CG | बेरोजगारी भत्ता योजना | बेरोजगारी भत्ता किसको मिलता है? | PM Yojana | ViksitBharatYojana.in | बेरोजगारी भत्ता की अंतिम तिथि
Berojgari Bhatta | Berojgari Bhatta CG | बेरोजगारी भत्ता योजना | बेरोजगारी भत्ता किसको मिलता है? | बेरोजगारी भत्ता की अंतिम तिथि | PM Yojana | ViksitBharatYojana.in

TABLE OF CONTENT



पात्रता की शर्त

  • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी

  • 01 अप्रैल को आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष

  • 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो

  • 01 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन

  • वार्षिक आय रूपये 2,50,000/- से अधिक न हो



अपात्रता की शर्तें

  • एक परिवार से एक ही सदस्य

  • पूर्व और वर्तमान मंत्रीं, विधानसभा सदस्य, महापौर, नगरीय निकाय, जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार

  • शासकीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्य (चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी के कर्मचारियों को छोड़कर)

  • 10,000 रूपये मासिक या उससे अधिक के पेंशन भोगी के परिवार

  • आयकर दाता परिवार

  • इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट आदि पेशेवर के परिवार



बेरोज़गारी भत्ता का भुगतान

पात्र हितग्राहियों को रोज़गार एवं प्रशिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर द्वारा प्रतिमाह 2500 रुपए का भुगतान सीधे हितग्राही के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा।


बेरोज़गारी भत्ता कब तक दिया जाएगा ?

पात्र आवेदक को प्रथमत: एक वर्ष के लिये बेरोज़गारी भत्ता देय होगा। यदि हितग्राही विशेष को एक वर्ष की इस अवधि में लाभकारी नियोजन प्राप्त नहीं होता है तो इस अवधि को एक और वर्ष के लिये बढ़ाया जा सकेगा। किसी भी स्थिति में यह अवधि दो वर्ष से अधिक नहीं होगी।



क्या है पूरी योजना ?

  • योजना अंतर्गत जिन आवेदकों को बेरोज़गारी भत्ता स्वीकृत किया जाएगा उन्हें एक वर्ष की समयावधि में कौशल विकास प्रशिक्षण का ऑफर दिया जाएगा।

  • आवेदन में उल्लेखित व्यवसायों में से किसी एक व्यवसाय में कौशल विकास प्रशिक्षण निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

  • आवेदक प्रशिक्षण लेने से इंकार करते है या ऑफर किया गया रोज़गार स्वीकार नहीं करते है तो उनका बेरोज़गारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा।

  • कौशल विकास प्रशिक्षण के बाद रोज़गार के लिए सहायता दी जाएगी |



आवेदन की प्रक्रिया

  • केवल ऑनलाईन आवेदन

  • आवेदन के लिए यहां क्लिक करें |

  • रोजगार कार्यालय के पंजीयन क्रमांक

  • मोबाइल नंबर अनिवार्य

  • आधार अगर राशन कार्ड में ना हो तो आधार कार्ड अनिवार्य

  • बैंक खाता जानकारी डी.बी.टी. के लिये

  • कौशल प्रशिक्षण हेतु चॉयस


दस्तावेज अपलोड

  • रोजगार पंजीयन कार्ड

  • 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट/प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र

  • फोटो






Commentaires


bottom of page