PM विश्वकर्मा योजना क्या है ?
भारत सरकार ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 'प्रधानमंत्री (PM) विश्वकर्मा योजना' शुरू की | यह योजना लोहार, सुनार, मिट्टी के बर्तन (कुम्हार), बढ़ईगीरी और मूर्तिकला जैसे विभिन्न व्यवसायों में लगे पारंपरिक कारीगरों तथा शिल्पकारों के उत्थान के लिये बनाई गई है, जिसमें सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने एवं उन्हें औपचारिक अर्थव्यवस्था व वैश्विक मूल्य शृंखला में एकीकृत करने पर ध्यान दिया गया है।
इसे एक केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में लागू किया जाएगा, जो पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित होगी।
वे 5% की रियायती ब्याज दर पर 1 लाख रुपए (पहली किश्त) और 2 लाख रुपए (दूसरी किश्त) तक की संपार्श्विक-मुक्त ऋण सहायता के लिये भी पात्र होंगे।
PM विश्वकर्मा योजना | pm vishwakarma yojana | pm vishwakarma yojana online apply | pm vishwakarma yojana 2024 | vishwakarma yojana form | vishwakarma yojana login | PM YOJANA | Viksit Bharat Yojana | ViksitBharatYojana.in
पात्रता | pm vishwakarma yojana
योजना में नामांकित कारीगरों व शिल्पकारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रमाण पत्र तथा एक पहचान पत्र प्राप्त होगा।
इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की 140 से भी ज्यादा जातियां के उम्मीदवार पात्र हैं।
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति की पास अपना जाति प्रमाण पत्र होना।
योजना का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही मिलेगा।
आवेदन करने वाला व्यक्ति या तो कुशल कारीगर या फिर शिल्पकार होना जरूरी
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ | pm vishwakarma yojana
इस योजना को सत्र 2023-2024 से सत्र 2027-2028 तक 5 वित्तीय वर्षों के लिये 13,000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
यह योजना कौशल प्रशिक्षण के लिये 500 रुपए प्रतिदिन और आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिये 1,5000 रुपए का अनुदान प्रदान करती है।
वे 5% की रियायती ब्याज दर पर 1 लाख रुपए (पहली किश्त) और 2 लाख रुपए (दूसरी किश्त) तक की संपार्श्विक-मुक्त ऋण सहायता के लिये भी पात्र होंगे।
इस योजना में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में 18 पारंपरिक व्यापार शामिल हैं।
इन व्यवसायों में बढ़ई, नाव बनाने वाले, लोहार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, दर्जी और अन्य व्यवसायी शामिल हैं।
पंजीकरण और कार्यान्वयन
विश्वकर्मा योजना के लिये पंजीकरण गाँवों में सामान्य सेवा केंद्रों पर पूरा किया जा सकता है।
इस योजना के लिये जहाँ केंद्र सरकार धनराशि मुहैया कराएगी, वहीं राज्य सरकारों से भी सहयोग मांगा जाएगा।
सबसे पहले आपको पीएम विश्वकर्म योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको इस योजना में आवेदन करने का Apply बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
उसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करेगा और सीएससी पोर्टल पर Login करना है।
जहां पर इस योजना में आवेदन करने का एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा।
सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करके इस एप्लीकेशन फॉर्म को वेरीफाई करना है। उसके बाद आपको स्क्रीन पर जो भी इंस्ट्रक्शन दिए जा रहे हैं उसके अनुसार आवेदन फॉर्म कंप्लीट करना है।
कुछ आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी आपको ऑनलाइन अपलोड करनी पड़ सकती है।
इसके बाद आपको पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करके अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।
इस सर्टिफिकेट के अंदर आपको अपनी विश्वकर्मा डिजिटल आईडी मिल जाएगी जो इस योजना में आवेदन करने के लिए आपका काम आएगी।
इसके बाद आपको Login बटन पर क्लिक करना है यहां पर आपने जिस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया है उसका उपयोग करके लोगिन कर लेना है।
इसके बाद आपके सामने इस योजना में आवेदन करने का मुख्य एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें कई प्रकार की जानकारी आपसे पूछी जाएगी जो आपको ध्यानपूर्वक दर्ज करना है और योजना के लिए आवेदन करना है।
पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन स्थिति कैसे चेक करें?
विश्वकर्मा योजना आवेदन की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आपको विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
साइट पर आने के बाद आपके सामने इसकी ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
होम पेज पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से संबधित कहीं विकल्प दिखाई देंगें, आपको योजना की स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
यहां पर आप अपना आवेदन नंबर डालकर अपनी आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के आवश्यक दस्तावेज | pm vishwakarma yojana
पहचान पत्र
मोबाइल नंबर
जाति प्रमाणपत्र
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक अकाउंट पासबुक
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवासी प्रमाण पत्र
आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
चालू मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी
आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
Opmerkingen