दिव्यांग पेंशन योजना | divyang pension | दिव्यांग पेंशन योजना उत्तर प्रदेश | divyang pension scheme up | दिव्यांग पेंशन उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिव्यांग पेंशन योजना 2016 में घोषणा की थी
इस योजना के तहत आवेदक जो शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं उन्हें सरकार द्वारा पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता मिलेगी |
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 की धारा - 84/85 का क्रियान्वयन
दिव्यांग पेंशन रुपये 1000/- प्रतिमाह।
दिव्यांग पेंशन योजना की पात्रता व शर्ते
ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो और न्यूनतम 40 प्रतिशत की दिव्यांगता हो।
उत्तर प्रदेश के निवासी है एवं वास्तव में उत्तर प्रदेश में ही निवास कर रहे हैं।
वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन अथवा ऐसी ही किसी अन्य योजना के अन्तर्गत पेंशन/अनुदान/ सहायता पाने वाले व्यक्ति तथा राजकीय संस्थाओं/गृहों में निःशुल्क भरण-पोषण पाने वाले व्यक्ति पात्र नहीं होंगे।
दिव्यांग पेंशन लाभार्थी की आय
गरीबी की रेखा की परिभाषा के अन्दर आने वाले दिव्यांगजन अनुदान के पात्र होंगे।
गरीबी की रेखा वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में रू0 46080/- तथा शहरी क्षेत्रों में रू0 56460/- प्रति परिवार प्रति-वर्ष निर्धारित है।
इस सम्बन्ध में (अनुदान प्राप्त करने के लिए) सम्बन्धित जिले के प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्रमाण-पत्र मान्य होगा।
दिव्यांग पेंशन/अनुदान की दर | दिव्यांग पेंशन मे कितने रुपये मिलते हैं
दिव्यांग पेंशन/अनुदान योजना के अन्तर्गत अनुदान की दर वर्तमान में रू0 1000/- प्रति लाभार्थी प्रतिमाह है। समय-समय पर शासन द्वारा संशोधित दर मान्य होगी।
दिव्यांग पेंशन आवेदन पत्र
आवेदन पत्र दिव्यांगजन जन द्वारा जन सुविधा केन्द्र/लोकवाणी/इन्टरनेट के माध्यम से sspy-up.gov.in पर भरा जा सकता है तथा ई-आवेदन की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
दिव्यांग पेंशन योजना उत्तर प्रदेश के लिय ऑनलाइन आवेदन | divyang pension form pdf download
आवेदन पत्र दिव्यांगजन जन द्वारा जन सुविधा केन्द्र/लोकवाणी/इन्टरनेट के माध्यम से sspy-up.gov.in पर भरा जा सकता है
दिव्यांग पेंशन योजना उत्तर प्रदेश के लिय जरूरी कागजात
आधार कार्ड
पैन कार्ड
राशन कार्ड
निवास प्रामाण पत्र
40 प्रतिशत विकलांगता प्रमाण पत्र आदि
दिव्यांग पेंशन लिस्ट | दिव्यांग पेंशन योजना उत्तर प्रदेश लिस्ट | दिव्यांग पेंशन सूची | divyang pension suchi 2024 | दिव्यांग पेंशन सूची 2024
इन्टरनेट के माध्यम से sspy-up.gov.in पर देख सकते हैं
दिव्यांग पेंशन कैसे चेक करें | दिव्यांग पेंशन उत्तर प्रदेश स्टेटस | divyang pension status | दिव्यांग पेंशन स्टेटस
इन्टरनेट के माध्यम से sspy-up.gov.in पर देख सकते हैं |
Comments