प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है ?
PMFBY को वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया तथा इसे कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रशासित किया जा रहा है।
पीएमएफबीवाई वर्तमान में किसान नामांकन के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी तथा औसतन 5.5 करोड़ आवेदन एवं प्राप्त प्रीमियम के मामले में यह तीसरी सबसे बड़ी फसल बीमा योजना है।
केंद्र ने फरवरी 2020 में अपनी प्रीमियम सब्सिडी को असिंचित क्षेत्रों के लिये 30% और सिंचित क्षेत्रों के लिये 25% (मौजूदा असीमित से) तक सीमित करने का फैसला किया। इससे पहले केंद्रीय सब्सिडी की कोई ऊपरी सीमा नहीं थी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना | PMFBY | pradhan mantri fasal bima yojana in hindi | pm fasal bima yojana | pradhan mantri fasal bima yojana kaise kare | pm fasal bima last date | Viksit Bharat Yojana | ViksitBharatYojan.in
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना LIST 2024 | pradhan mantri fasal bima status | pm fasal bima last date
PMFBY 2024 के लिए फसल बीमा के लिए पंजीकरण (Registration) लाइनें खुली हैं और सभी इच्छुक किसान पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) की ऑफिसियल वेबसाइट pmfby.gov.in पर कृषि बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता
अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसल उगाने वाले पट्टेदार/जोतदार किसानों सहित सभी किसान कवरेज के लिये पात्र हैं।
उद्देश्य
प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और रोगों या किसी भी तरह से फसल के खराब होने की स्थिति में एक व्यापक बीमा कवर प्रदान करना ताकि किसानों की आय को स्थिर करने में मदद मिल सके।
खेती में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिये किसानों की आय को स्थिर करना।
किसानों को नवीन और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिये प्रोत्साहित करना।
कृषि क्षेत्र के लिये ऋण का प्रवाह सुनिश्चित करना।
बीमा किस्त:
इस योजना के तहत किसानों द्वारा दी जाने वाली निर्धारित बीमा किस्त/प्रीमियम- खरीफ की सभी फसलों के लिये 2% और सभी रबी फसलों के लिये 1.5% है।
वार्षिक वाणिज्यिक तथा बागवानी फसलों के मामले में बीमा किस्त 5% है।
उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को छोड़कर जहाँ यह 90:10 है, इन सीमाओं से अधिक प्रीमियम केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा 50:50 के आधार पर साझा किया जाता है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) फसल बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उपभोक्ता सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाएं।
फार्मर कॉर्नर” - पीएमएफबीवाई फसल बीमा फसल बीमा के लिए स्वयं आवेदन करने के लिए अनुभाग पर क्लिक करें।
फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करने पर, नए किसानों के लिए पीएमएफबीवाई फसल बीमा (pmfby Crop Insurance) पंजीकरण फॉर्म खोलने के लिए “Guest Farmers” टैब पर क्लिक करके एक नया उपयोगकर्ता खाता बनाएं या सीधे इस लिंक पर क्लिक करें।
वर्ष 2024 के लिए Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana ऑनलाइन आवेदन पत्र इस प्रकार दिखाई देगा।
नाम और संबंध दर्ज करें जो कि s/o (पुत्र), d/o (पुत्री), w/o (पत्नी), c/o (देखभाल करने वाला) है।
किसान आईडी और खाता विवरण दर्ज करें।
कृपया बैंक का नाम, बैंक शाखा का नाम, बचत बैंक खाता और कैप्चा कोड दर्ज करें।
किसानों के विवरण जैसे नाम और मोबाइल नंबर (मोबाइल नंबर भी सत्यापित करें), आवासीय विवरण, किसान आईडी (सत्यापित किया जाने वाला आधार नंबर), बैंक खाता संख्या और विवरण दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “Create User” बटन पर क्लिक करें।
पंजीकरण करने के बाद, किसान फसल बीमा के लिए शेष फॉर्म भरने, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सूची 2024
सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट @pmfby.gov.in पर जा सकते हैं।
फिर PM Fasal Bima Yojana Portal का होमपेज खुल जाएगा।
यहां आपको “Beneficiary List” अनुभाग पर क्लिक करना होगा।
फिर नई विंडो में आपको अपना राज्य (State) चुनना होगा।
इसके अनुसार आपको अपने जिले (district) का नाम चुनना होगा।
फिर आपको अपने Block का नाम चुनना होगा।
जैसे ही आप अपने ब्लॉक का चयन करेंगे, तो Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana List आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
आप लाभार्थियों की उस pmfby list में अपना नाम पा सकते हैं।
आप ऑफिसियल वेबसाइट पर मौजूद “Report” अनुभाग के अंतर्गत “State Wise Farmer Details” भी देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर
Step 1: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के ऑफिसियल पोर्टल pmfby.gov.in पर जाएं।
Step 2: मुखपृष्ठ पर, “Insurance Premium Calculator – पहले अपना बीमा प्रीमियम जानें” टैब पर क्लिक करें।
Step 3: अब Fasal Insurance Premium Calculator पेज खुलेगा। प्रतिनिधि छवि ऊपर दिखाई गई है।
Step 4: यहां प्रीमियम राशि की गणना करने के लिए विवरण दर्ज करें। सबसे पहले मौसम (खरीफ/रबी), वर्ष, योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) या मौसम आधारित फसल बीमा (Weather Based Crop Insurance), राज्य, जिला, फसल और फिर हेक्टेयर में क्षेत्रफल चुनें।
Step 5: अंत में, अपनी बीमा प्रीमियम राशि जानने के लिए “गणना करें” बटन पर क्लिक करें। आपके चयन के आधार पर Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के लिए गणना की गई बीमा प्रीमियम ऊपर के हिसाब से प्रदर्शित की जाएगी।
पीएमएफबीवाई बीमा राशि का दावा कैसे करें | How to Claim PMFBY Insurance Amount 2024
फसलों के नुकसान की रिपोर्ट करने और बीमा कंपनी से बीमा राशि का दावा करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
सबसे पहले किसानों को फसल के नुकसान/क्षतिग्रस्त की सूचना 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी, बैंक, संबंधित राज्य सरकार के अधिकारी या बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर देनी होगी।
बैंक/संबंधित राज्य सरकार का अधिकारी बीमा कंपनी को जानकारी अग्रेषित करेगा।
बीमा कंपनी अगले 72 घंटों के भीतर क्षति सर्वेक्षणकर्ता नियुक्त करेगी।
फसलों के नुकसान का सर्वे अगले 10 दिनों के अंदर किया जाएगा.
बीमित राशि का भुगतान सर्वेक्षण पूरा होने के 15 दिनों के भीतर प्राप्त हो जाएगा।
pm fasal bima
pm fasal bima yojana
pm fasal bima yojana in hindi
pradhan mantri fasal bima status
pradhan mantri fasal bima yojana login
pradhan mantri fasal bima yojana kaise kare
Comments