top of page

सरकार की सारी  योजनाएँ...
सिर्फ यहाँ

AI पोर्टल...FREE AI कोर्स

पिछले साल के पेपर...FREE PDF

सरकारी नौकरी G.K. ट्रिक...FREE PDF

Writer's pictureBRANDED BRAIN

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना |PMMVY | Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana |प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म कैसे भरें | मातृ वंदना योजना में कितनी राशि दी जाती है | ViksitBharatYojana.in| PMYojana

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना | Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana | PMMVY | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2024

  • PMMVY एक मातृत्व लाभ योजना है जिसे 1 जनवरी, 2017 से देश के सभी ज़िलों में लागू है।

  • यह महिला और बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) द्वारा संचालित एक केंद्र प्रायोजित योजना है।

  • समें गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली नकद राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जाता है ताकि वे अपनी पोषण संबंधी ज़रूरतों को पूरा कर सकें और आंशिक रूप से उनके वेतन के नुकसान की भरपाई की जा सके। महिला के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है।

  • प्रधानमंत्री इसका जानकारी योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को अलग-अलग किस्तों में 11,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 



pradhan mantri matru vandana yojana,  pradhan mantri matru vandana yojana form,  pradhan mantri matru vandana yojana (pmmvy),  pradhan mantri matru vandana yojana login,  pmmvy yojana,  pmmvy login,  pmmvy online,  pmmvy nic in,  pmmvy beneficiary list,  pmmvy form,  pmmvy citizen login,  pmmvy 2.0,  pmmvy.nic.in login,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म कैसे भरें,   प्रधानमंत्री मातृ वंदना,   प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लिस्ट,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लॉगइन,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म pdf,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एप,  प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2024,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ कैसे उठाएं?,  मातृ वंदना योजना में अपना नाम कैसे देखें?,  मातृ वंदना योजना में कितनी राशि दी जाती है?,  मातृत्व योजना का पैसा कैसे चेक करें?,
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना |Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana | PMMVY |प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म कैसे भरें | मातृ वंदना योजना में कितनी राशि दी जाती है | ViksitBharatYojana.in| PMYojana


Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के लिए पात्रता | प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए पात्रता

  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

  • आवेदक महिला की आयु 19 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

  • इस योजना के अंतर्गत गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाएं पात्र होंगी।

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और आशा भी इस योजना का लाभ उठा सकती है। 

  • आवेदक महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

  • वे महिलाएँ जो केंद्र सरकार या राज्य सरकारों या सार्वजनिक उपक्रमों में नियमित रोज़गार में संलग्न हैं तथा किसी भी कानून के तहत समान लाभ प्राप्त करती  हैं, को छोड़कर सभी गर्भवती महिलाएंँ और स्तनपान कराने वाली माताएंँ (Pregnant Women and Lactating Mothers- PW&LM) इस योजना के लिये पात्र हैं। 

  • ऐसी सभी पात्र गर्भवती महिलाएँ और स्तनपान कराने वाली माताएँ जिन्होंने परिवार में पहली संतान के लिये 1 जनवरी, 2017 को या उसके बाद गर्भधारण किया हो ।


मातृ वंदना योजना में कितनी राशि दी जाती है? | पीएम मातृ वंदना योजना के तहत बैठक वाली वित्तीय सहायता राशि का विवरण

इस योजना के तहत 11,000 रुपए की राशि दी जाती है। दूसरी बार बेटी का जन्म होता है तो सरकार द्वारा 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी | पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को 5,000 दिए जाते है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

  • 1,000 रुपये की पहली किस्त गर्भावस्था के शीघ्र पंजीकरण के बाद आती है।

  • दूसरी किस्त 2,000 रुपये है, जो गर्भावस्था के 6 महीने बाद आती है।

  • बच्चे के जन्म के बाद 2,000 रुपये की आखिरी किस्त मिलती है।


प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • गर्भवती महिला का आधार कार्ड

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • पैन कार्ड

  • बैंक खाता पासबुक

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो



Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया | प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म कैसे भरें | प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ कैसे उठाएं

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Citizen Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।

  • अब आपको इस पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

  • अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।

  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

  • इसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको पंजीयन संख्या प्राप्त होगी।

  • आवेदन के सत्यापित होने पर आपको इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

  • इस प्रकार आपकी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र जाना होगा।

  • वहां जाकर आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।

  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।

  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।

  • अब आपको सभी दस्तावेजों सहित आवेदन फॉर्म को वापस नहीं जमा कर देना होगा जहां से अपने प्राप्त किया था।

  • आवेदन फॉर्म जमा करते समय आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिससे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा। 


प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लॉगइन

इस https://pmmvy.wcd.gov.in/Account/Login पर जाएं और ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें ।



मातृ वंदना योजना में अपना नाम कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको अधिकारीक वेबसाईट https://pmmvy.wcd.gov.in/ पर जाना होगा

  • अब आपको लॉगइन आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे

  • अब Email ID, password और कैप्चा डाले फिर लॉग इन पर क्लिक करें

  • अब आपके सामने लाभार्थी महिलाओं की लिस्ट आजायेगी

  • इस तरह आप pmmvy beneficiary list  में अपना नाम चेक कर सकते है |



मातृत्व योजना का पैसा कैसे चेक करें? | Pm matru Vandana yojana के पैसे कैसे चेक करे?

  • सबसे पहले आपको pmmvy-cas.nic.in पर जाए

  • अब नया पेज खुलेगा जहां दिख रहे box में ईमेल आइडी, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग इन बटन पर क्लिक करें

  • अब आपके सामने लाभार्थी महिला की सुची आजायेगी

  • अब आप  Pm matru Vandana yojana के पैसे चेक कर सकते है |



प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म pdf

योजना का ऑफलाइन आवेदन करने लिए आपको हेल्थ सेंटर या निजी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाना है या आप आधिकारिक वेबसाइट

https://pmmvy-cas.nic.in/backoffice/useraccount/login? पर जाकर भी फॉर्म को जमा कर सकते है

2) यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 3 तरह के फॉर्म भरने होंगेहों गे

3) आपको ये फॉर्म योजना के दिशा निर्देश के अनुसार समय समय पर भरना है |



pradhan mantri matru vandana yojana,  pradhan mantri matru vandana yojana form,  pradhan mantri matru vandana yojana (pmmvy),  pradhan mantri matru vandana yojana login,  pmmvy yojana,  pmmvy login,  pmmvy online,  pmmvy nic in,  pmmvy beneficiary list,  pmmvy form,  pmmvy citizen login,  pmmvy 2.0,  pmmvy.nic.in login,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म कैसे भरें,   प्रधानमंत्री मातृ वंदना,   प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लिस्ट,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लॉगइन,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म pdf,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एप,  प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2024,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ कैसे उठाएं?,  मातृ वंदना योजना में अपना नाम कैसे देखें?,  मातृ वंदना योजना में कितनी राशि दी जाती है?,  मातृत्व योजना का पैसा कैसे चेक करें?,
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना |Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana | PMMVY |प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म कैसे भरें | मातृ वंदना योजना में कितनी राशि दी जाती है | ViksitBharatYojana.in| PMYojana



Comments


bottom of page