लाडली बहना योजना क्या है ?
28 जनवरी, 2023 को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम (होशंगाबाद) ज़िले में नर्मदा जयंती एवं नर्मदापुरम के गौरव दिवस पर ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ की तरह प्रदेश में ‘लाडली बहना योजना’ शुरू किये जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना प्रदेश की बहनों की ज़िंदगी को और बेहतर बनाएगी तथा प्रदेश की महिलाएँ आर्थिक रूप से सशक्त होंगी।
इस योजना में सभी वर्गों की गरीब बहन को प्रतिमाह 1250 रुपए मिलेंगे और यदि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो वह पूर्ववत् मिलता रहेगा।
आवश्यक वित्त व्यवस्था के फलस्वरूप योजना में 1000 रुपए के स्थान पर क्रमश: 1250 रुपए, इसके बाद 1500 रुपए, फिर 1750 रूपए, फिर 2 हज़ार रुपए और इसके बाद 2250 रुपए, 2500 रुपए और 2750 रुपए करते हुए राशि को 3 हज़ार रुपए तक बढ़ाया जाएगा।
इसी तरह योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की आयु न्यूनतम 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की जाएगी। वर्तमान में 23 से 60 वर्ष की विवाहित बहनें योजना में पात्र हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को आने वाले 5 वर्ष में लखपति बनाते हुए लखपति क्लब में शामिल किया जाएगा। बहनों की आय कम से कम 10 हज़ार रुपए मासिक होना चाहिये।
लाडली बहना योजना | ladli behna yojana kist | ladli behna yojana mp eligibility in hindi | लाडली बहना योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें | लाडली बहना योजना डीबीटी कैसे चेक करें | ViksitBharatYojana.in
लाडली बहना योजना की पात्रता
मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाऐं अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय रुपये 2.5 लाख से अधिक हो।
लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे
कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी
आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा
आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगे
लाडली बहना योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे
ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही ''आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र'' भरने की सुविधा होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।
उक्त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जावेगी। यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।
आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
लाडली बहना योजना 11वीं किस्त कब आएगी?
11वीं किस्त का पैसा सरकार द्वारा सभी लाभार्थी बहनों के खाते में 10 अप्रैल को भेजा जाएगा। इसलिए महिलाओं को अगली किस्त के लिए अप्रैल माह का इंतेजार करना होगा। सभी लाभार्थी महिलाएं योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लाडली बहना योजना स्टेटस के तहत संपूर्ण किस्तों का विवरण देख सकती हैं।
लाडली बहना योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें ? | लाडली बहना योजना 11वीं किस्त का स्टेटस कैसे देखें?
सबसे पहले आपको Ladli Behna Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना हैै जहां आप संपूर्ण किस्तों के भुगतान की स्थिति देख सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको होम पेज में “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” का लिंक मिलेगा, इसी लिंक पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको लाडली बहना आवेदन क्रमांक या अपनी सदस्य समग्र आईडी एंटर करनी होगी।
फिर कैप्चा कोड दिखाई देगा, उसे आपको सही स्थान पर दर्ज करके “ओटीपी भेजें” के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा।
इतना करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को दर्ज करके दिए गए “Search” के बटन पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद आपके सामने लाडली बहन योजना किस्त का पेमेंट स्टेटस ओपन हो जाएगा।
इसमें आप Ladli Behna Yojana 11th Kist का विवरण देख पाएंगे।
लाडली बहना योजना की पावती डाउनलोड कैसे करें? | लाडली बहना योजना पावती कैसे निकलें ?
सबसे पहले आप लाडली बहना योजना एमपी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
अब वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए “आवेदन की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक कर करें।
जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
यहां आप ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक/सदस्य समग्र आईडी और कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपको ओटीपी भेजें के बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको यहां ओटीपी के स्थान पर दर्ज करना होगा।
इतना करने के बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने आवेदन की पावती खुलकर आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
बार-बार पुंछे गए सवाल
लाडली बहना योजना आवेदन की अंतिम तारीख क्या है ?
30 अप्रैल
लाडली बहना योजना पात्र महिलाओ के खाते में राशि कब तक ट्रान्सफर कर दी जाएगी?
10 जून तक एवं अगले महीने से हर 10 तारिख को राशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
लाडली बहना योजना क्या है ?
इस योजना में सभी वर्गों की गरीब बहन को प्रतिमाह 1250 रुपए मिलेंगे और यदि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो वह पूर्ववत् मिलता रहेगा।
मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाते से आशय
आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाते से आशय बैंक खाते का आवेदिका के आधार से लिंक होना तथा आधार नंबर के माध्यम से ही राशि का बैंक खाते में अंतरण से है ।
समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी से आशय क्या है?
उक्त ई-के वाई सी से आशय किसी व्यक्ति की समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) में स्वयं की समग्र आई डी एवं उसकी आधार में दर्ज जानकारी यथा नाम, अभिभावक का नाम,जन्मतिथि, लिंग का मिलान करने से है । उक्त दोनों आई डी में जानकारी एक समान होने पर समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी तत्काल सत्यापित हो जाती है।
लाडली बहना योजना पावती प्राप्त राशि की स्थिति कैसे देख सकते है ?
प्राप्त राशि की स्थिति देखने के लिए पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है ।
Comments