लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 | लाडली लक्ष्मी योजना क्या है ? | ladli laxmi yojana kya hai
2 नवंबर, 2022 को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविंद्र भवन भोपाल से 1477 लाडली लक्ष्मी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिये 1 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि अंतरित करते हुए ‘लाडली लक्ष्मी योजना 2.0’ का शुभारंभ किया।
प्रदेश में बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य् की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने एवं बालिकाओं के सर्वागीण विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना 01 अप्रैल 2007 से प्रारम्भ की गई ।
लाडली लक्ष्मी योजना की पात्रता/eligibility and criteria for ladli Lakshmi Yojana |लाडली लक्ष्मी योजना के लिए कौन पात्र है?
1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात् जन्मी बालिका।
बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो।
माता-पिता मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हों।
माता-पिता आयकर दाता न हो ।
लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required Document For Ladli Laxmi Scheme
योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास मध्य प्रदेश का निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
आवेदन करने वक्त आवेदन फॉर्म के साथ बच्चियों का जन्म प्रमाण पत्र भी जमा करना अनिवार्य है ।
आवेदन करने वक्त आवेदक को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी के साथ बैंक अकाउंट पासबुक भी देनी होगी।
आधार कार्ड अनिवार्य
आवेदक को अपने आवेदन फॉर्म के साथ परिवार नियोजन पत्र भी जमा करना होगा ।
आवेदक को पासपोर्ट साइज फोटो भी लगानी होगी ।
दस्तावेज़ अपलोड करने हेतु निम्न बिन्दुओं पर ध्यान दें –
1. आवेदन भरने के पूर्व ही सभी आवश्यक फोटो एवं दस्तावेजों को उनके निर्देशित फॉर्मेट एवं साइज़ में बालिका के फॉर्म क्रमांक के साथ सेव कर तैयार रखें |
2. अपलोड करनें के पूर्व स्कैन एवं क्रॉप किये गए दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक जाँच लें कि वे स्पष्ट एवं पठनीय हैं या नहीं, अन्यथा उनको पुनः स्कैन कर क्रोप करें |
3. सभी दस्तावेज jpg, jpeg, png, gif, JPG, JPEG, PNG, GIF फॉर्मेट में से किसी एक फॉर्मेट में हो सकते हैं, इनके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं है |
4. बालिका की माता साथ ली गयी फोटो की साइज़ 40 KB से 100 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ की फोटो मान्य नहीं है |
5. अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों की साइज़ 40 KB से 200 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ के दस्तावेज मान्य नहीं है |
6 सभी दस्तावेज और आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भर देने के बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और जानकारी सुरक्षित करनी होगी ।
6 जानकारी सुरक्षित करते ही आप लाडली लक्ष्मी योजना/Ladli Lakshmi Yojana हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लेते हैं ,इस प्रक्रिया को अपनाकर आप लाडली लक्ष्मी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन खुद से घर बैठे कर सकते हैं ।
लाडली लक्ष्मी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन /How to Apply for Ladli Laxmi Scheme Online | लाडली लक्ष्मी योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं, अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗
जैसे ही आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने आवेदन के लिए फॉर्म दिख जाएगा ।
यहां पर तीन प्रकार से आवेदन किए जा सकते हैं ।
लोक सेवा प्रबंधन :- इस ऑप्शन की बदौलत लोक सेवा संचालक ही आवेदन कर सकता है आमजन नहीं ।
जन सामान्य :- इस ऑप्शन की बदौलत उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक जो लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करना चाहता है खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ।
परियोजना अधिकारी :- इस ऑप्शन की बदौलत योजना के तहत जो भी अधिकारी बनाए गए हैं वह आवेदन कर सकते हैं ।
ऑनलाइन आवेदन करने की स्थिति में आपको दूसरा ऑप्शन “जन सामान्य” का चयन करना होगा ।
“जन सामान्य” का चयन करने की स्थिति में आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिसका जवाब देकर आपको जानकारी सुरक्षित करें पर क्लिक करना होगा ।
लाड़ली लक्ष्मी योजना राशि का प्रदाय /installments under ladli Lakshmi Yojana
योजनांतर्गत बालिका के नाम से शासन की ओर से रूपये 1,43,000/- का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है ।
योजनांतर्गत पंजीकृत बालिका को कक्षा 6 वीं में प्रवेश पर रूपये 2000/-, कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर रू. 4000/-, कक्षा 11 वीं में प्रवेश पर रूपये 6000/- एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश पर रू. 6000/- छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ।
लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के पश्चात् स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर रूपये 25000/- की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाएगी ।
लाड़ली बालिकाओं की उच्च शिक्षा (स्नातक) हेतु शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा ।
बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12 वी की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह, शासन द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण करने के उपरांत होने पर राशि रुपये 1.00 लाख का अंतिम भुगतान किये जाने का प्रावधान है ।
लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त कैसे चेक करें?
लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना होगा।
होम पेज पर आप अनंतिम सूची के विकल्प का चयन करें।
इसके बाद आपका नया पेज सामने आएगा, जहां आपका मोबाइल नंबर और कैपचा कोड ओटीपी प्राप्त होगा।
अब आपके मोबाइल पर ओपीटीपी आएगा जिसे ओपन पेज पर दर्ज करना होगा
लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र /certificate for ladli Laxmi scheme | लाडली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड
लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार के द्वारा एक विशेष प्रकार का सर्टिफिकेट भी बालिका के नाम पर जारी किया जाता है ।
Comentários